11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागो मांझी की भूख से हुई मौत की हो न्यायिक जांच : पासवान

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून शर्त का अनुपालन नहीं होनेका आरोप मढते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से शत-प्रतिशत अनाज आवंटन होने के बाद भी उसका वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है. शेखपुरा जिले […]

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून शर्त का अनुपालन नहीं होनेका आरोप मढते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से शत-प्रतिशत अनाज आवंटन होने के बाद भी उसका वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है. शेखपुरा जिले में जागो मांझी की भूख से हुई मौत की न्यायिक जांच की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय टीम राज्य में अनाज वितरण व्यवस्था की समीक्षा करेगी.
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में सरकार पर यह आरोप लगाये. उन्होंने उत्तराखंड की तरह बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि हम इसके पक्ष में नहीं हैं. शेखपुरा का जागो मांझी अंत्योदय योजना का लाभुक था. इसके तहत लाभुक को 35 किलो अनाज मिलता है. अगर अनाज उसे नहीं मिला है तो इसका मतलब उसकी मौत भूख से हुई है.
सदन में मुद्दा उठाया
विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सदन में भूख से लोगों के मौत का मुद्दा उठाया. प्रश्नकाल के शुरू होते ही उन्होंने सरकार से जवाब देने की मांग की. उनका आरोप था कि सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज का ठीक से वितरण नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें