युवती से छेड़छाड़, घर पर पत्थरबाजी
पटना : कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की शाम आरोपित युवक और लड़की के घरवालों के बीच बहस हुई थी. इस दौरान पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस भी पहुंची, पर आवेदन नहीं मिलने से मामला दर्ज नहीं किया गया. सोमवार को […]
पटना : कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की शाम आरोपित युवक और लड़की के घरवालों के बीच बहस हुई थी. इस दौरान पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस भी पहुंची, पर आवेदन नहीं मिलने से मामला दर्ज नहीं किया गया.
सोमवार को यह मामला तब बढ़ गया जब रात में कुछ युवकाें ने लड़की के घर पत्थर चलाये. इस पर लड़की के घरवाले भड़क गये. फिर से पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने आरोपित गौतम को गिरफ्तार किया है. थानेदार का कहना है कि यह एक तरफा प्रेम का मामला है. युवक लड़की को फोन करके परेशान करता था. मामले की छानबीन की जा रही है.