पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि मैं सरकार के सभी फैसले का सम्मान करता हूं. उत्तराखंड मसले पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शॉटगन ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में है और इस पर बात करना अभी ठीक नहीं है. शत्रु ने अपने बोल बदलते हुए कहा कि चूकि मैं सरकार का हिस्सा हूं इसलिए केंद्र के लिए गये फैसले और कैबिनेट के साथ-साथ प्रधानमंत्री और अरूण जेटली के फैसले का स्वागत करता हूं, और फैसले से पूरी तरह सहमत हूं.
शत्रु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र पर राष्ट्रवाद को लेकर दिये गये बयान पर बोलते हुए शत्रु ने कहा कि अब राष्ट्रवाद, सहिष्णुता और असहिष्णुता जैसे मामलों को तूल देना बंद करना चाहिए.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सिन्हा ने कहा कि वह अपने मार्गदर्शक की हर बात को स्वीकार करते हैं, और उनके मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी भी कहते हैं कि ऐसे मसलों को तूल देने की जगह बंद करना चाहिए. शत्रु ने खुलकर बोलते हुए नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को सपोर्ट किया.