Loading election data...

Bihar : नीतीश सरकार की पोल खोलेगी बीजेपी, बनायी विशेष रणनीति

पटना : भाजपा ने अपने दो दिवसीय राज्य कार्यसमिति की बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी. इस दौरान बिहार में अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ जनता को केंद्र की राजग सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की महागंबंधन सरकार की नाकामियों से अवगत कराने का निर्णय लिया है. पटना के पोलो रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:42 AM

पटना : भाजपा ने अपने दो दिवसीय राज्य कार्यसमिति की बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी. इस दौरान बिहार में अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ जनता को केंद्र की राजग सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की महागंबंधन सरकार की नाकामियों से अवगत कराने का निर्णय लिया है. पटना के पोलो रोड स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर कल से शुरू हुए भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक के आज समापन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि जिन नए गांव एवं टोलो में बिजली पहुंची उस गांव टोला में आगामी 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बुथ स्तर तक उर्जा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 7 से 10 अप्रैल को किसान की समस्या को लेकर धरना जिला मुख्यालय पर दिया जायेगा. पाण्डेय ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह के अवसर पर समरसता दिवस सहभोज का कार्यक्रम बुथ स्तर तक आयोजित किये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि 18 से 21 अप्रैल 2016 को बढ़ते अपराध एवं महंगाई के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. पाण्डेय ने बताया कि 26 मई से एक जून तक केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जनसम्पर्क कार्यक्रम तथा विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर आगामी 21 जून को योग दिवस तथा बूथ स्तर तक आगामी 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस का आयोजन किया जायेगा. पाण्डेय ने बताया कि बूथ स्तर तक आगामी 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह किया जायेगा तथा आगामी 3 नवंबर को दिवंगत कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version