पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज कहा है बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के निर्णय के साथ पूरी पार्टी है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस अभियान को गति देनेएवं जागरुकता फैलाने के लिए एक अप्रैल को सूबे के सभी जिला व प्रखंड मुख्यालय में पार्टी की ओर से जागरुकता मार्च निकाला जाएगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान यह बातें कहीं. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पटना में पार्टी कार्यालय से निकलने वाले मार्च का नेतृत्ववे स्वयं करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि सरकार व समाज दोनों मिलकर सामाजिक बुराई के खिलाफ संघर्ष करे तो उसका असर व्यापक होगा और परिवर्तन की प्रक्रिया तेज होगी.उन्होंने कहा, शराबबंदी को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ-साथ सभी दलों से सहयोग की अपील है. वे अपने बैनर के तले ही जागरुकता अभियान चलाएं.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, शराब व नशा परिवार को बरवाद कर देता है. शराबबंदी मुख्यमंत्री का साहसिक कदम है. राजनीति सिर्फ सत्ता का पर्यायवाची ने बने. सत्ता के साथ सेवा को जोड़ना होगा तभी संपूर्ण राजनीति होगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी सामाजिक कार्यक्रम है और इसमें आर्थिक प्रगति छुपा हुआ है. सरकार के निर्णय को गति देना पार्टी का नैतिक दायित्व है.