पटना : बिहारमें गया के एक निजी बैंक में ट्रेनिंग मैनेजर के पद पर काम करनेवाली महिला ने अपने ही बैंक कर्मियों पर बिहार राज्य महिला आयोग में मंगलवार को याैन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. बाद में मामला बढ़ा तो पटना के फ्रेजर रोड स्थित हेड ऑफिस ने पीड़िता को फ्रॉड का आरोप लगा कर टर्मिनेट कर दिया गया.
पीड़िता ने आयोग को बताया कि वह बैंक के गया ब्रांच में ट्रेनिंग मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी. पिछले कई माह से ऑफिस के कुछ कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. मना करने के बावजूद बार-बार मोबाइल पर अश्लील और अभ्रद तरीके से गंदे-गंदे मैसेज भेज कर हमें तंग करते थे. जब इसका विरोध मैंने पदाधिकारी स्तर पर किया तो, वहां से भी निगेटिव रिस्पांस मिला.बाद में तंग आकर मैंने ऑफिस से रिजाइन दे दिया, पर मुझे रिजिग्नेशन लेटर नहीं देकर बैंक ने मेरे ऊपर 3600 रुपये का फ्रॉडिज्म का आरोप लगा कर हमें टर्मिनेट कर दिया.
आरोप के बाबत महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने महिला बैंक कर्मी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बैंक के हेड ऑफिस में आयोग की ओर से समन भेजा जा रहा है. पदाधिकारियों को बुला कर मामले की छानबीन की जायेगी. मामले की जांच कर बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.