बेघरों को घर देना प्राथमिकता

पटना : नगर आवास विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार कल्याणकारी योजना बनाती है और बिहार राज्य आवास बोर्ड जमीन व फ्लैट बेच कर पैसा कमाने वाली संस्था नहीं है. आवास बोर्ड भी कल्याणकारी योजना के तहत उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर मुहैया करायेंगी, जिसके पास शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 5:55 AM
पटना : नगर आवास विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार कल्याणकारी योजना बनाती है और बिहार राज्य आवास बोर्ड जमीन व फ्लैट बेच कर पैसा कमाने वाली संस्था नहीं है. आवास बोर्ड भी कल्याणकारी योजना के तहत उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर मुहैया करायेंगी, जिसके पास शहर में जमीन या फ्लैट नहीं है.
जिन लोगों के पास जमीन या भूखंड है, उन्हें आवास बोर्ड अपने भूखंड या फ्लैट का आवंटन नहीं करेगा. हजारी मंगलवार को आवास बोर्ड सभागार में आवास बोर्ड की बेवसाइट की रीलांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता आवास बोर्ड को पैसा देकर परेशान है.
आवंटी अपनी शिकायत को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे आवास बोर्ड की छवि खराब हुई है. वर्तमान में बोर्ड एमडी के साथ साथ पूरी टीम बेहतर काम कर रही है और अच्छे विजन व इच्छाशक्ति के बल पर आवास बोर्ड की छवि ठीक होगा. विभागीय प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि आवास बोर्ड में अच्छा टीम वर्क है. इसी की बदौलत बेवसाइट को रीलांच किया गया है. आवास बोर्ड की बेवसाइट के माध्यम से आवंटी अपने भूखंड का रकवा देख सकते है.
और कोई शिकायत हो, तो उसे ऑनलाइन दर्ज भी करा सकते है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार में बड़ी संख्या में आवास बोर्ड से जुड़ी शिकायतें दर्ज की जाती है. इन शिकायतों के साथ साथ निष्पादन स्टेट्स अपडेट की जाये.

Next Article

Exit mobile version