छठे चरण में 14237 नामांकन
पटना : छठे चरण में कुल 14237 ने नामांकन दाखिल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि जिला पर्षद सदस्य पद के लिए कुल 347 प्रत्याशियों, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1966 प्रत्याशियों, मुखिया पद के लिए 3003 प्रत्याशियों, सरपंच पद के लिए 1102 प्रत्याशियों, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 6085 […]
पटना : छठे चरण में कुल 14237 ने नामांकन दाखिल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि जिला पर्षद सदस्य पद के लिए कुल 347 प्रत्याशियों, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1966 प्रत्याशियों, मुखिया पद के लिए 3003 प्रत्याशियों, सरपंच पद के लिए 1102 प्रत्याशियों, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 6085 प्रत्याशियों और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए कुल 1734 ने नामांकनपत्र दाखिल किया है.