11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 80 हजार बच्चों ने दीं हिंदी और गणित की परीक्षाएं

जिले के 1,156 मध्य विद्यालयों में हुई आठवीं की परीक्षा पटना : मंगलवार को जिले के सभी 1,156 मध्य विद्यालयों में करीब 80 हजार बच्चों ने एक साथ आठवीं की परीक्षा दी. पहले दिन बच्चाें ने हिंदी और गणित की परीक्षाएं दी. बच्चों को रौल नंबर वाइज बैठाया गया. परीक्षा रूम में शिक्षकों की गाॅर्डिंग […]

जिले के 1,156 मध्य विद्यालयों में हुई आठवीं की परीक्षा
पटना : मंगलवार को जिले के सभी 1,156 मध्य विद्यालयों में करीब 80 हजार बच्चों ने एक साथ आठवीं की परीक्षा दी. पहले दिन बच्चाें ने हिंदी और गणित की परीक्षाएं दी. बच्चों को रौल नंबर वाइज बैठाया गया.
परीक्षा रूम में शिक्षकों की गाॅर्डिंग भी होती रही. इसी बीच जिला शिक्षा विभाग की ओर से कई स्कूलों में औचक निरीक्षण भी किया गया.
पाठ्य पुस्तकों से ही पूछे गये प्रश्न : परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न पाठ्य पुस्तक से थे. लेकिन, कई प्रश्नों की भाषा कठिन होने से बच्चों को थोड़ी परेशानी हुई. जैसे हिंदी के प्रश्न पत्र में शुद्ध करके लिखें की जगह इन शब्दों के मानक रूप लिखें होने से बच्चों को समझने में परेशानी हुई. इसी तरह से गणित के प्रश्न-पत्रों में भी कहीं-कहीं किलिष्ट भाषा के प्रयोग था.पर, शिक्षकों द्वारा प्रश्नपत्रों को समझाया गया, ताकि बच्चे उसे हल कर पायें.
प्रत्येक स्कूल से 90 फीसदी रही उपस्थिति : पटना जिले के तमाम स्कूलों से 90 फीसदी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. कई -कई स्कूलों में यह संख्या 95 फीसदी तक रही. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शेखपुरा में आठवीं में नामांकित 92 बच्चियों में 84 बच्चियां परीक्षा में शामिल हुईं. वहीं, बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क में कुल संख्या 82 में 78 बच्चों ने परीक्षा दी.
प्राधानाचार्य ने भरा परीक्षा का एसीसमेंट पत्र
परीक्षा के दौरान सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सभी स्कूलों में एसीसमेंट पत्र भराया गया. इसमें परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा रहा स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्य ने पत्र को भरा. कई स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से पदाधिकारियों द्वारा जांच की गयी. पदाधिकारी के रूप में दिलीप कुमार सिन्हा ने स्कूलों से बच्चों की उपस्थिति व स्कूल प्रधानाचार्य से एसीसमेंट पत्र भी लिया.
चार से अाठ अप्रैल तक किया जाना है मूल्यांकन
परीक्षा पत्र का मूल्यांकन चार से लेकर आठ अप्रैल तक पूरा कर लिया जाना
है. 10 अप्रैल तक बच्चों को तीन कैटेगरी में रिजल्ट तैयार कर सर्व शिक्षा अभियान को भेजा जायेगा. बच्चों को ए, बी, और सी तीन ग्रेड दिये जायेंगे. किसी भी बच्चा को फेल नहीं करना है. बच्चों के मूल्यांकन के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. ग्रेड के आधार पर ही बच्चों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें