डॉ गफूर के इस्तीफे की मांग पर वेल में विपक्ष
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के स्तीफे की मांग को लेकर दोनों सदनाें में एनडीए ने हंगामा किया और वेल में पहुंचकर आसन के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये. शून्यकाल शुरू होते ही विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सरकार से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उनका कहना था कि […]
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के स्तीफे की मांग को लेकर दोनों सदनाें में एनडीए ने हंगामा किया और वेल में पहुंचकर आसन के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये. शून्यकाल शुरू होते ही विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सरकार से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
उनका कहना था कि आठ मार्च को सीवान जेल में मंत्री अब्दुल गफूर व रघुनाथपुर के राजद विधायक के साथ जाकर सजायाफ्ता कैदी शहाबुद्दीन के साथ दरबार लगाया था. इसमें नियमों को ताक पर रखकर जेल में मंत्री मिले थे. सरकार ने जेलर सहित अन्य अधिकारियों पर सरकार ने कार्रवाई की है जो सराहनीय कदम है.
विधायक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शून्यकाल की सूचना और अल्पसूचित प्रश्न की सूचना पढ़ने की अनुमति दी. इस पर सरकार का उत्तर भी आया. वही विप में विपक्ष इस पर बहस कराने की मांग पर अड़े रहे. बाद में सभापति ने कहा कि शून्यकाल में इस मामले को उठाया जाये.शून्यकाल में कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत किये जाने पर विपक्ष वेल में पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.