17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं निर्दोष, कार्रवाई पर करे पुनर्विचार : गोपाल मंडल

जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल ने कहा पटना : जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं. उनके खिलाफ बातें तोड़ मरोड़ कर दिखायी गयी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी […]

जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल ने कहा
पटना : जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं. उनके खिलाफ बातें तोड़ मरोड़ कर दिखायी गयी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से सफाई पार्टी नेतृत्व को लिखित रूप में दी है. हमसे कुछ गलती हुई हाेगी, लेकिन विरोधियों की साजिश में मेरे ऊपर की गयी कार्रवाई पर दल को पुनर्विचार करना चाहिए.
वह समता पार्टी के दिनों से पार्टी से जुड़े हैं. पुराने वर्कर हैं, दल की नीतियों में विश्वास है. वह पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की सोच भी नहीं सकते. उन्होंने मीडिया को पार्टी अध्यक्ष को दिये लिखित जवाब की प्रति भी जारी की. उन्होंने कहा कि वह अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के खिलाफ विरोधियों के कुचक्र पर कार्रवाई होती रही तो इसकी क्षति मुझे भी होगी और दल को भी इसका नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उनकी पत्नी दो बार से भागलपुर जिला परिषद की अध्यक्ष रही है. इस बार के चुनाव में भी वह जिप सदस्य की उम्मीदवार है.
भाजपा के नेता और पूर्व सांसद अनिल यादव और शैलेंद्र ने साजिश रच कर हत्या के मुकदमे मुझे फंसाना चाहते हैं. विरोधी होली मिलन समारोह और क्रिकेट मैच के दौरान कही गयी बातों का गलत तरीके से सीडी तैयार कर लोगों के बीच बांट रहे हैं और मीडिया में भी दिखाया जा रहा है. उन्होंने विरोधियों पर अपने कार्यकर्ताओं को तंग करने का भी आरोप लगाया.
जवाब की जांच के बाद निष्कर्ष पर पहुंचेगी पार्टी
निलंबित विधायक गोपाल मंडल ने उनसे मुलाकात कर अपने निलंबन पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.लेकिन, हमने उन्हें लिखित जवाब देने को कहा है. उन्हें पार्टी ने लिखित नोटिस दिया है, इसलिए जवाब भी लिखित देने और पार्टी कायार्लय में देने को कहा गया है. अभी उन्हें पार्टी कार्यालय से गोपाल मंडल का जवाब नहीं मिला है. उन्हें जवाब की काॅपी मिलेगी, उसे पढेंगे और उसमें लिखित तथ्यों का सत्यापन कराया जायेगा. सत्यापन के आधार पर ही पार्टी आगे किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें