हाइटेक होगी भरतपुरा लाइब्रेरी
पहल. लाइब्रेरी में लगेगी बिजली, जिला वेबसाइट से िकया जायेगा लिंक डीएम ने किया पालीगंज स्थित भरतपुरा लाइब्रेरी का निरीक्षण पटना : पालीगंज की भरतपुरा लाइब्रेरी अब अपडेट होगी, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. यहां का भवन जल्द ही बन कर तैयार होगा, यहां आने-जानेवालों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी लगेंगे. […]
पहल. लाइब्रेरी में लगेगी बिजली, जिला वेबसाइट से िकया जायेगा लिंक
डीएम ने किया पालीगंज स्थित भरतपुरा लाइब्रेरी का निरीक्षण
पटना : पालीगंज की भरतपुरा लाइब्रेरी अब अपडेट होगी, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. यहां का भवन जल्द ही बन कर तैयार होगा, यहां आने-जानेवालों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी लगेंगे.
सुरक्षा कड़ी होगी और लाइब्रेरी की वेबसाइट भी पटना जिले की वेबसाइट से लिंक होगी ताकि वेब पर लगातार वीजिट बढ़े और इसकी खासियत से लाेग ज्यादा-से-ज्यादा रू-ब-रू हों. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को पालीगंज स्थित भरतपुरा लाईब्रेरी का
निरीक्षण किया और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पुरातत्विक महत्व के वस्तुओं को देखा. सभी दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने लाइब्रेरी में सुरक्षा की दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी को तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
लाइब्रेरी में बिल्डिंग बनायी जा रही है. कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित एजेंसी के कार्यों की समीक्षा होगी. एजेंसी को शीघ्र काम पूरा करने के लिए कहा गया. लाइब्रेरी की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी लगातार निगरानी करने एवं पूरी सुरक्षा करने के लिए कहा गया. लाइब्रेरी में बिजली भी लगायी जायेगी.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता को इसे जल्दी पूरा करने के लिए कहा. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा आनेवाले दर्शकों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ इसका विस्तृत प्रचार- प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया ताकि अधिक -से -अधिक संख्या में दर्शक इस लाइब्रेरी में आकर अनमोल दस्तावेजों एवं वस्तुओं का अवलोकन कर ज्ञानवर्धन कर सकें.