राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर अव्वल

पटना : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बुधवार को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. इसमें पटना जिला के 20 स्कूलों से 80 बच्चों ने भाग लिया. प्रत्येक स्कूल से दो-दो बच्चे शामिल हुए. इसमें राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 7:15 AM
पटना : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बुधवार को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. इसमें पटना जिला के 20 स्कूलों से 80 बच्चों ने भाग लिया. प्रत्येक स्कूल से दो-दो बच्चे शामिल हुए.
इसमें राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के राहुल कुमार प्रथम रहे. वहीं, दूसरे स्थान पर गवरमेंट गर्ल्स हाइस्कूल जल्ला की अंशु कुमारी रही. तीसरे स्थान पर आरबीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय, सदिशोपुर से हिना परवीन रही.
वहीं, क्विज प्रतियोगिता में मिलर हाइस्कूल और एसकेएम मोकामा की टीम विजेता रही. निर्णायक मंडली में पिपलामा हाइस्कूल के प्राचार्य प्रेमचंद्र शर्मा शामिल थे. पहली बार स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विजेता स्कूल के विज्ञान शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिात में पांच विज्ञान शिक्षक जिन्होंने बच्चों को मॉडल बनाने में सहयोग दिया, उन्हें पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version