पटना : खाजेकलां में 29 मार्च को हुई विश्वनाथ साह की हत्या उसके प्रेमिका के भतीजे प्रकाश (नीमघाट, खाजेकलां) ने की थी. प्रेमिका प्रकाश की अपनी बुआ है और वह विश्वनाथ साह के साथ मिल कर प्रकाश की संपत्ति को हड़पना चाहती थी. प्रकाश के माता-पिता की मौत के बाद संपत्ति पर उसकी बुआ ने भी अपना अधिकार जताया था. जिसके कारण विश्वनाथ साह से प्रकाश की दुश्मनी हो गयी थी और फिर उसने मौका देख कर गोली मार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने प्रकाश के पास से हत्या में प्रयुक्त किये गये पिस्टल व तीन कारतूस भी बरामद किया है. हथियार को फौरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. प्रकाश ने भी पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. विदित हो कि प्रकाश को पुलिस ने घटना के बाद 24 घंटे के अंदर की पकड़ लिया था.