पटना : सड़क निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी दिखने पर अब आम जनता शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के लिए पथ निर्माण विभाग ने टॉल फ्री नंबर 18003456233 जारी किया है.विभाग में ऑडियो रिकार्डिंग सिस्टम चालू किया गया है. उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ओपीआरएमसी से संबंधित तीन ऑनलाइन सिस्टम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि काम में पारदर्शिता के साथ लोग भी जान सके इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इसमें कोई भी व्यक्ति सिस्टम खोल कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. रोड मेंटेनेंस के सभी तरह के काम व काॅन्ट्रैक्टर को होनेवाले भुगतान की जानकारी मिलेगी.
अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण रिपोर्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. रोड मेंटेनेंस काम में लगे रोड एंबुलेंस जीपीएस से लैस होगा. राज्य में अभी 66 रोड एंबुलेंस कार्यरत होंगे. अब लोग टॉल फ्री नंबर पर बात कर अपने सड़कों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा और सड़कों की गुणवत्ता में काफी बदलाव आयेगा.