पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना एलईडी लाइट गड़बड़ी मामले में कड़े कदम उठाने के संकेत दिये हैं. विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में एलइडी लाइट मामले में गड़बड़ी का मामला उठने पर विपक्ष को समझाया कि घपला करने वालाें पर सरकार कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला से रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने जवाब तैयार किया है. अगर इस मामले में बेगूसराय के डीएम ने जांच कर ली है तो रिपोर्ट आ जायेगी. जांच में अगर गड़बड़ी पायी गयी तो घपला करनेवाले पर कार्रवाई होगी.
भाजपा के रजनीश कुमार ने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में एलइडी लाइट लगाने में घोटाला होने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 9450 रुपये में एक एलइडी लाइट की कीमत की जगह 32 हजार रुपये का भुगतान किये जाने का तथ्य रख रहे हैं. तो इसके हर पहलू की जांच होगी. उन्होंने कहा कि सवाल आने के बाद जिला से रिपोर्ट सहित जवाब आना चाहिए था. इसे भी देखना जरूरी है कि क्यों नहीं आया. अब विभाग इस मामले को देखेगा. इसलिए धैर्य रखिए जांच रिपोर्ट आने पर सरकार कार्रवाई करेगी.
इससे पहले रजनीश कुमार के सवाल के जवाब में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि एलइडी खरीदने के मामले की हर स्तर से जांच होगी. डीएम से जांच करायी जायेगी. इस पर रजनीश कुमार ने कहा कि डीएम ने जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है. मंत्री ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी गड़बड़ी किये होंगे तो उस पर कार्रवाई होगी.