बिहार विधानसभा में अनंत सिंह ने ली विधायक पद की शपथ
पटना : बिहार विधानसभा की कार्रवाई जैसे ही आज शुरू हुई सबसे पहले मोकामा के विधायक अनंत सिंह को निर्दलीय विधायक के रूप में शपथ दिलायी गयी. अनंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद की शपथ सदन में नहीं ली थी. जिसकी वजह से उन्हें आज विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पद […]
पटना : बिहार विधानसभा की कार्रवाई जैसे ही आज शुरू हुई सबसे पहले मोकामा के विधायक अनंत सिंह को निर्दलीय विधायक के रूप में शपथ दिलायी गयी. अनंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद की शपथ सदन में नहीं ली थी. जिसकी वजह से उन्हें आज विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मोकामा विधानसभा से लगातार तीन बार चुनाव
जीत चुके अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं और कई मामलों में आरोपी भी हैं.
गौरतलब हो कि अनंत सिंह ने बिहार विधान सभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा था. उनकी ओर से उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और जदयू के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार को अनंत सिंह ने पराजित किया था. इस बार वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत हासिल हुई थी. चुनाव जीतने के पांच महीने बाद भी अनंत सिंह विधानसभा के सदन में पद और गोपनीयता की शपथ नहीं ले पाये थे. हाईकोर्ट ने हाल में सरकार से कहा था कि अनंत सिंह को विधायक पद की शपथ दिलायी जाये.