वाराणसी से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरु करेगी JDU
वाराणसी : जदयू उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चार मई को वाराणसी से प्रचार अभियान शुरू करेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. जदयू नेता सतीश कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में […]
वाराणसी : जदयू उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चार मई को वाराणसी से प्रचार अभियान शुरू करेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. जदयू नेता सतीश कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ महागठबंधन बनाएगी.
उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री चार मई को यहां कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के साथ प्रचार अभियान शुरू करेंगे. जदयू नेता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मात्र विकल्प हैं और अगर उत्तर प्रदेश की जनता उनकी पार्टी को चुनती है तो बिहार के पैटर्न पर यहां विकास किया जाएगा.