पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सरकार एक बड़ी शराब बनानेवाली कंपनी को लाभ पहुंचाना चाहती है और इसके लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसकेसाथहीउन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, विधान पार्षदों को शराब पीते स्टिंग करनेवालों को 50 हजार रुपयेकाइनाम दिया जायेगा.
सांसदपप्पू यादव ने पंचायत चुनाव में शराब बांटने के आरोपित प्रत्याशियों के नामांकन रद करने की मांग भी राज्य चुनाव आयोग से की. उन्होंने बताया कि माननीयों को शराब पीते स्टिंग करनेवालों को 50 हजार रुपये दिया जायेगा. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी शराब पीते पाये गये, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जायेगा व उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.