10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में गोली मार कर युवक की हत्या

वारदात. फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग पांच घंटे तक जाम रहा एनएच- 80 मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर में अपराधियों ने मछुआरे को गोली मार कर हत्या कर दी . हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शव को एनएच- 80 पर रख कर जम कर हंगामा किया . परिजनों को […]

वारदात. फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग
पांच घंटे तक जाम रहा एनएच- 80
मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर में अपराधियों ने मछुआरे को गोली मार कर हत्या कर दी . हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शव को एनएच- 80 पर रख कर जम कर हंगामा किया .
परिजनों को समझाने गयी मरांची थाने की पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा . पांच घंटे तक एनएच- 80 जाम रहने के बाद एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने जाम समाप्त किया . घटना के बारे में बताया जाता कि मरांची के शेरपुर गांव निवासी किशुन सहनी का पुत्र उमेश सहनी (30 वर्ष) हर रोज की तरह सुबह में गंगा नदी मछली मारने जाता था . अपराधियों ने इसी का फायदा उठाते हुए उमेश को गोलियों से मौत के घाट उतार दिया़ उमेश को दो गोलियां मारी गयी थीं .
गोली लगने के बाद उमेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी . कुछ देर के बाद गांव के लोग गंगा किनारे गये, तो शव को देख कर इसकी सूचना मरांची थाने को दी . शव की पहचान उमेेश सहनी के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने शव को को एनएच- 80 पर रख कर सुबह सात बजे से जाम कर दिया. सूचना पर पहुुंचे एएसपी ने परिजनों को समझा कर दोपहर 12 बजे जाम समाप्त कराया .
पूर्व से चला आ रहा था विवाद
पुलिस ने मृतक उमेेश सहनी के पिता किशुन सहनी के बयान पर पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद आरोपितों में संजय यादव, अजय यादव, छुन्नु यादव, विकास कुमार व नीतीश कुमार हैं. मृतक के पिता किशुन सहनी ने बताया कि पूर्व में एक मामले को लेकर अरोपितों के साथ विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपितों ने उमेश को देख लेने की बात कही थी.
पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ के अनुसार 23 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें