बेलछी में पहले दिन 24 प्रत्याशियों का नामाकंन
बाढ़ : बेलछी प्रखंड में गुरुवार को पहले दिन 24 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश के समक्ष भरा. मुखिया पद के लिए छह, सरपंच के लिए चार, वार्ड सदस्य के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए दो तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामाकंनपत्र दाखिल […]
बाढ़ : बेलछी प्रखंड में गुरुवार को पहले दिन 24 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश के समक्ष भरा. मुखिया पद के लिए छह, सरपंच के लिए चार, वार्ड सदस्य के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए दो तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामाकंनपत्र दाखिल किया.
मुखिया पद के लिए अंदौली दरवेशपुरा पंचायत से जितेंद्र कुमार सिंह, सतीष कुमार, सकसोहरा पूर्वी पंचायत से फोटो देवी, अर्चना कुमारी, बेलछी पंचायत से वीरेंद्र पासवान तथा कोरारी पंचायत से नीतीष कुमार ने नामांकनपत्र दाखिल किया.वहीं, सरपंच पद के लिए कोरारी गारम कचहरी से रामोतार राम, सकसोहरा पूर्वी से ममता देवी, सकसोहरा पश्चिमी से रामाकांत सिंह तथा फतेहपुर से रेणु देवी ने नामाकंन किया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए बराह पंचायत से रोहित कुमार तथा बेलछी से पप्पू पासवान ने नामांकन किया. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ लगी थी.
बेलछी जिप के लिए दो नामांकन
बाढ़. बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में जिला पर्षद सदस्यों के लिए गुरुवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किया. इनमें दल्लोचक गांव निवासी रामवृक्ष पासवान उर्फ रामवृक्ष दास तथा कोरारी गांव निवासी रवींद्र पासवान ने नामाकंनपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया.
नामाकंन करने के बाद उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने माला पहना कर स्वागत किया. वहीं, दूसरी तरफ बख्तियारपुर प्रखंड की दो जिला पर्षद सीट के लिए किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया.