पेयजल आपूर्ति पर अधूरी जानकारी देने पर घिरे मंत्री

पटना : राजधानी पटना में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर उठाये गये ध्यानाकर्षण के जवाब में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी घिर गये. मंत्री ने कहा कि स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए पटना नगर निगम के सभी 72 वार्डों में जलमीनार का निर्माण होगा. हकीकत यह है कि 18 वार्ड में बुडको जलमीनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:17 AM
पटना : राजधानी पटना में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर उठाये गये ध्यानाकर्षण के जवाब में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी घिर गये. मंत्री ने कहा कि स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए पटना नगर निगम के सभी 72 वार्डों में जलमीनार का निर्माण होगा. हकीकत यह है कि 18 वार्ड में बुडको जलमीनार बना रहा है, जबकि 54 वार्डों में जलमीनार बनाने का जिम्मा पटना नगर निगम के पास है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल आपूर्ति पर पांच अरब की राशि खर्च हो रही है. गैमन इंडिया द्वारा काम नहीं करने से उसकी 17 करोड़ की राशि जब्त कर ली गयी है.
अब पुन: टेंडर निकाल कर काम हो रहा है. मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजधानी पटना में पेयजल आपूर्ति का काम नुरूम योजना के तहत होना था. केंद्र सरकार ने योजना बंद कर दी है. ऐसे में अब किस योजना से काम होगा. सत्ता पक्ष के पीके शाही ने कहा कि नुरूम योजना के तहत जलमीनार का निर्माण करनेवाली एजेंसी गैमन इंडिया ने राशि जब्त किये जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है. इस पर मंत्री ने कहा कि मामला दायर किये जाने की जानकारी नहीं है. राजधानी पटना में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए एडीबी से लोन लेकर काम होगा.

Next Article

Exit mobile version