थाने की बगल से चोर ले उड़े लाखों की संपत्ति

पटना : गांधी मैदान थाने के बगल में मौजूद गुलमोहर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसमें रहनेवाले मछली व्यवसायी फ्लैट में ताला लगा कर हाजीपुर गये थे. वापस आये तो ताला टूटा हुआ मिला है. चाेरों ने बेड रूम में घुस कर अलमारी का लॉक तोड़ दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:20 AM
पटना : गांधी मैदान थाने के बगल में मौजूद गुलमोहर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसमें रहनेवाले मछली व्यवसायी फ्लैट में ताला लगा कर हाजीपुर गये थे. वापस आये तो ताला टूटा हुआ मिला है. चाेरों ने बेड रूम में घुस कर अलमारी का लॉक तोड़ दिया है. उसमें रखे करीब 10 भर सोने के गहने, डेढ़ किलोग्राम चांदी के अाभूषण और 40 हजार रुपये कैश चोरों ने चुरा लिये.
मछली व्यवसायी इश्तयाक अहमद हाजीपुर के मूल निवासी हैं और वे पत्नी नजब परवीन और बच्चे के साथ होली में गांव गये थे.
गुरुवार को जब वह अपने परिवार के साथ वापस पटना आये तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था. उसमें रखे नकदी व गहने गायब थे. थाने के ठीक बगल में हुई इस वारदात से इश्तयाक स्तब्ध हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान डाॅग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. इस दौरान डाॅग को घुमाया गया, लेकिन किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा.

Next Article

Exit mobile version