नये वार्डों में एक से नहीं शुरू होगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन
पटना : नगर निगम के चारों अंचल के तीन-तीन नये वार्डों में एक अप्रैल से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य शुरू करना था. यह निर्णय 29 मार्च को हुई स्थायी समिति की बैठक में लिया गया था. लेकिन, संसाधनों की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण इन वार्डों में निर्धारित तिथि पर योजना […]
पटना : नगर निगम के चारों अंचल के तीन-तीन नये वार्डों में एक अप्रैल से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य शुरू करना था. यह निर्णय 29 मार्च को हुई स्थायी समिति की बैठक में लिया गया था. लेकिन, संसाधनों की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण इन वार्डों में निर्धारित तिथि पर योजना शुरू नहीं हो पायेगी. उम्मीद है अब यह काम अगले सप्ताह शुरू होगा.
अंचलों को नहीं मिली है राशि : तीन मार्च से वार्ड नंबर तीन, 41, 44 और 66 में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ किया गया. इसको लेकर अंचल स्तर पर संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. हालांकि, संसाधनों को लेकर निगम मुख्यालय से अब तक अंचलों में राशि नहीं पहुंची है.
कंकड़बाग अंचल में वार्ड नंबर 45, 46 व 55 में डोर-टू-डोर शुरू किया जाना है. कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आमल ने बताया कि एक वार्ड में काम शुरू किया गया. लेकिन इसकी राशि अब तक नहीं भेजी गयी है. नये वार्डों में डोर-टू-डोर शुरू करने के लिए संसाधनों की जरूरत है. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में डोर-टू-डोर शुरू है और वार्ड नंबर चार, पांच व छह में भी इसे शुरू किया जाना है.
इन वार्डों में डोर-टू-डोर शुरू करने के मैन पावर व उपकरणों की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहीं स्थिति बांकीपुर अंचल की है. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि गांधी मैदान में होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त होने के कारण संसाधन की व्यवस्था नहीं किया जा सकी है. अगले दो-तीन दिनों में संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित कर सोमवार से योजना शुरू कर देंगे.