अमन कॉन्फ्रेंस : आज ट्रैफिक में रहेगा बदलाव

अमन कॉन्फ्रेंस. रूट में परिवर्तन, गांधी मैदान की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन गांधी मैदान में अमन कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस वजह से एक अप्रैल को बदले हुए रूट से वाहन चलेंगे पटना : गांधी मैदान में अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर पटना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:22 AM
अमन कॉन्फ्रेंस. रूट में परिवर्तन, गांधी मैदान की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन
गांधी मैदान में अमन कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस वजह से एक अप्रैल को बदले हुए रूट से वाहन चलेंगे
पटना : गांधी मैदान में अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर पटना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इस सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों को मुश्किल न हो और ट्रैफिक बाधित नहीं हो इसके लिए रूट में परिवर्तन किया गया है.
सभी मुख्य मार्गों से होकर गांधी मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से निकला जायेगा. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि एक अप्रैल को बदले हुए रूट से वाहनाें का परिचालन होगा.
अमन काॅन्फ्रेंस में आठ एंबुलेंस और 12 डॉक्टर रहेंगे तैनात : एक अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित अमन कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए यहां 12 डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. साथ ही आठ एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने बताया कि एक अप्रैल की सुबह से ही एंबुलेंस और डॉक्टरों की तैनाती कर दी गयी है. 24 घंटे दोनों सेवा उपलब्ध रहेगी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
पटना. अमन कॉन्फ्रेंस को लेकर गुरुवार से ही शहर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गयी है. पुलिस बल की ड्यूटी बुधवार को ही बता दी गयी थी और एसएसपी मनु महाराज ने कार्यक्रम को लेकर उनकी ब्रीफिंग भी की. जिन पुलिस कर्मियों और अफसरों की ड्यूटी लगी थी, उनलोगों ने बुधवार को ही पटना पुलिस लाइन में योगदान कर दिया था. तमाम पार्किंग स्थलों पर जवानों को तैनात किया गया है.
गांधी मैदान तक कोई बड़ा वाहन न जा पाये, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम भी शुक्रवार की सुबह में तैनात कर दिया जायेगी. बताया जाता है कि कार्यक्रम के लिए करीब चार हजार पदाधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो गांधी मैदान के अंदर व बाहर के साथ पूरे शहर में तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version