पटना : बिहार से पिछले तीन सालों के दौरान 5527 लापता में से 1667 बच्चे बरामद कर लिया गया हैं. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य कृष्ण कुमार सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि विगत तीन वर्षोंं 2013 से 2015 के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 5527 बच्चों के लापता होने की सूचना है, जिसमें से 1667 बच्चों को बरामद किया गया है.
इन बच्चों को महावीर अभियान एवं मुस्कान अभियान के तहत मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लापता बच्चों की खोजबीन और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश के सभी रेल सहित 44 पुलिस जिलों में विशेष पुलिस इकाई कार्यरत हैं तथा विशेष किशोर कल्याण पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.
बिजेंद्र ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग शाखा के अंतर्गत गत 13 जनवरी से लापता बच्चों की बरामदगी के लिए एक पोर्टल संचालित किया जा रहा है जिस पर अब तक लापता 926 बच्चों से संबंधित डाटा अपलोड किया गया है. प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के यह जानकारी दिये जाने कि इन लापता बच्चों में से राजस्थान सहित देश के अन्य प्रदेशों के रिमांड होम में 3342 बच्चे रखे गए हैं. क्या उन्हें बिहार लाकर पुनर्वासित किए जाने की योजना है, इस पर बिजेंद्र ने कहा कि इस दिशा में सरकार द्वारा समुचित कार्रवाई की जाएगी.