LJP कल से सारनाथ में आयोजित करेगी तीन दिवसीय शिविर
नयी दिल्ली :एनडीए की सहयोगी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में दलितों तक पहुंचने के लिएशनिवार से सारनाथ में तीन दिवसीय सामाजिक न्याय शिविर आयोजित करेगी. गौर हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लोजपा की शाखा दलित सेना का उत्तर भारत सम्मेलन सारनाथ से शुरु होगा. जिसमें […]

नयी दिल्ली :एनडीए की सहयोगी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में दलितों तक पहुंचने के लिएशनिवार से सारनाथ में तीन दिवसीय सामाजिक न्याय शिविर आयोजित करेगी. गौर हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
लोजपा की शाखा दलित सेना का उत्तर भारत सम्मेलन सारनाथ से शुरु होगा. जिसमें दलितों के मसीहा बीआर अंबेडकर की 150वीं जयंती के आयोजन पर अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों से जुड़े मुद्दे लिये जाएंगे. इस आयोजन के बाद 11 और 12 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर में ऐसा ही दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा. सारनाथ सम्मेलन में जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी प्रस्तुति देंगे और दलितों के लिए रोजगार के अवसरों पर चर्चा की जाएगी.