13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश साहस दिखायें और विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगायें : उमा भारती

नयीदिल्ली : बिहार में अवैध शराब के निर्माण-कारोबार पर आंशिक प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित होने का स्वागत करने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती नेशुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साहस दिखाने और विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा है. उमा भारती ने ट्वीट किया और कहा, नीतीशजी […]

नयीदिल्ली : बिहार में अवैध शराब के निर्माण-कारोबार पर आंशिक प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित होने का स्वागत करने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती नेशुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साहस दिखाने और विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा है. उमा भारती ने ट्वीट किया और कहा, नीतीशजी क्या हुआ? आपने देशी शराब पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन विदेशी शराब बेचने की अनुमति दी. साहस दिखायें और विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगायें.’

इससे पहले कल केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने इससे संबंधित विधेयक पारित होने को अच्छा कदम बताया और कुमार से अच्छा काम जारी रखने को कहा था. वहीं, कटिहार में उमा भारती ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 मई को झारखंड में गंगा से जुड़ी 80 किलोमीटर की जलधारा के सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे. झारखंड के साहेबगंज में गंगा के काफी प्रदूषित होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के वृहद कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर इस जलधारा की सफाई को प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें