Advertisement
कंगन घाट गुरुद्वारे के पास मिट्टी भराई का विरोध
पटना सिटी : कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास के लिए वैशाली के डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की ओर से जमीन नापी के बाद प्रबंधक कमेटी को रिपोर्ट सौंपी गयी थी. शुक्रवार को कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास के लिए जब मिट्टी भराई का कार्य आरंभ किया गया, तो जमीन के आसपास में कब्जा जमाये […]
पटना सिटी : कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास के लिए वैशाली के डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की ओर से जमीन नापी के बाद प्रबंधक कमेटी को रिपोर्ट सौंपी गयी थी. शुक्रवार को कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास के लिए जब मिट्टी भराई का कार्य आरंभ किया गया, तो जमीन के आसपास में कब्जा जमाये लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जमीन के कागज उनके पास है.
ऐसे में वो जमीन पर निर्माण कैसे करा सकते है. इसी बात को लेकर लोगों ने नारेबाजी व हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी राजेश कुमार भी पहुंचे और छानबीन की. एसडीओ ने दावेदारों को कहा है कि वे अपना कागजात लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचें. बताते चलें कि बीते माह लगभग दो एकड़ अर्थात 1.95 एकड़ भूमि की नापी की गयी थी. नापी के बाद वहां पर पिलर लगाया गया था.
इसके बाद कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास व निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराई होनी थी. इसका लोगों ने दूसरी बार विरोध किया. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सारण व वैशाली के एसडीओ भी रहेंगे. इधर, प्रबंधक कमेटी के लोगों का कहना है कि कंगन घाट पर जमीन मिलने के उपरांत गुरुद्वारा के विकास व निर्माण का कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement