महापुराण महायज्ञ में उमड़ी भीड़
पटना : दानापुर के पंचायत भवन स्थित नयाटोला में श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ चल रहा है. 28 मार्च की सुबह कलशयात्रा से प्रारंभ हुआ यह महायज्ञ चार अप्रैल की शाम महाभंडारा के साथ समाप्त होगा. यज्ञ का मुख्य आकर्षण अयोध्या से आये महंत श्री मानव हंस, श्री भागवताचार्य, श्री श्री 108 श्री रामनयन दास व […]
पटना : दानापुर के पंचायत भवन स्थित नयाटोला में श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ चल रहा है. 28 मार्च की सुबह कलशयात्रा से प्रारंभ हुआ यह महायज्ञ चार अप्रैल की शाम महाभंडारा के साथ समाप्त होगा.
यज्ञ का मुख्य आकर्षण अयोध्या से आये महंत श्री मानव हंस, श्री भागवताचार्य, श्री श्री 108 श्री रामनयन दास व श्री महाराज (अयोध्या जी महराज) के मुख से निकले प्रवचन हैं. यह प्रवचन हर दिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक चलेगा. शुक्रवार को वृंदावन से आये कलाकारों ने कृष्ण रासलीला पेश की. इस रासलीला को देखने तथा प्रवचन को सुनने के लिये दानापुर ,मनेर, पाली, विक्रम, विहटा, नौबतपुर, खगौल, फुलवारी के श्रद्धालु पहुंचे़