ओवरब्रिज पर चढ़ युवक ने कहा-मैं जान दे दूंगा
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा रेलवे फुट ओवर ब्रिज के ऊपरी शेड पर विक्षिप्त युवक चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा. यात्रियों से मिली सूचना पर जीआरपी टीम भी पहुंची और किसी तरह बहला-फुसला कर उसे नीचे उतारा. जीआरपी ने युवक ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह खजुरी अमजौर निवासी रामवचन […]
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा रेलवे फुट ओवर ब्रिज के ऊपरी शेड पर विक्षिप्त युवक चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा. यात्रियों से मिली सूचना पर जीआरपी टीम भी पहुंची और किसी तरह बहला-फुसला कर उसे नीचे उतारा.
जीआरपी ने युवक ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह खजुरी अमजौर निवासी रामवचन यादव का पुत्र विपिन कुमार यादव है. पूछताछ में उसकी स्थिति मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. जीआरपी ने उसे एक ट्रेन पर चढ़ा कर घर भेज दिया.