फतुहा में ट्रेन ने बदला प्लेटफॉर्म, हादसा टला

फतुहा : रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब 13402 डाउन पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फतुहा रेलवे स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं आकर फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के प्लेटफाॅर्म संख्या सात पर जाने लगी तभी ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बोगी में बैठे सैकड़ों यात्रियों को जोर का झटका लगा. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:22 AM
फतुहा : रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब 13402 डाउन पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फतुहा रेलवे स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं आकर फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के प्लेटफाॅर्म संख्या सात पर जाने लगी तभी ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बोगी में बैठे सैकड़ों यात्रियों को जोर का झटका लगा. हालांकि , किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक फतुहा बीपी सिंह ने बताया कि बंकाघाट स्टेशन मास्टर एनकेपी सिन्हा व पोटर के मानवीय भूल के कारण यह घटना हुई.
क्योंकि बंकाघाट रेलवे स्टेशन पर 13402 डाउन पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस भी खड़ी थी, लेकिन सिगनगल मगध एक्सप्रेस के देकर लाइन बना दी गयी और गाड़ी डाउन भागलपुर इंटरसिटी को चला दी गयी.
इसी कारण यह घटना हुई, लेकिन किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दानापुर रेल मंडल को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version