पांचवें दिन खुसरूपुर में 157 ने भरे परचे
खुसरूपुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को 157 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड की सात पंचायतों से मुखिया पद पर 27, पंचायत समिति सदस्य पद पर 26, सरपंच पद पर 14, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 65 व ग्राम कचहरी पंच […]
खुसरूपुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को 157 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड की सात पंचायतों से मुखिया पद पर 27, पंचायत समिति सदस्य पद पर 26, सरपंच पद पर 14, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 65 व ग्राम कचहरी पंच पद पर 25 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. आज नामांकन करनेवालों में महिलाओं की संख्या 71 और पुरुषों की संख्या 86 रही.
हरदासबिगहा पंचायत
पंचायत समिति सदस्य—पूनम देवी, माथुर चौधरी, नरेश रविदास, संजय कुमार, महेंद्र चौधरी, रीना देवी, सरपंच—सुनीता देवी.
बैकठपुर पंचायत
मुखिया—राजेंद्र मालाकार, रामू कुमार, वाल्मीकि साव, रविशंकर कुमार, संजय साव, प्रभात प्रसाद, दिलीप साव, टुटु कुमार राम, सुरज ठाकुर ,पंचायत समिति सदस्य—सुरेंद्र पासवान, गणेश प्रसाद सिंह, उमेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शांति देवी, बासुनी देवी , सरपंच—गणेश राम .
सूकरवेगचक पंचायत
मुखिया— रानी कुमारी, मंजु देवी ,पंचायत समिति सदस्य—अंजु देवी, सरपंच— रेणु देवी, बबीता देवी, रीना देवी .
चौड़ा पंचायत
मुखिया—मंती देवी, धनेश्वरी देवी, पंचायत समिति सदस्य—लालपतिया देवी, सरपंच—रुणा देवी, बच्ची देवी, विजमा देवी .
मौसीमपुर पंचायत
मुखिया— रविशंकर सिंह, जयदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, पंचायत समिति सदस्य- रेणु देवी, सरपंच- मदन सिंह .
हैबतपुर पंचायत
मुखिया—समफुल देवी, उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, लालमुनि देवी , पंचायत समिति सदस्य- भोला महतो, नीलम देवी, शिव प्रसाद ठाकुर, गजेंद्र साव, पुष्पा देवी, श्रवण साव, सरपंच- सुबोध पासवान .
अलावलपुर पंचायत
मुखिया- रामाशीष प्रसाद, राजेश कुमार, सुमित्रा देवी, सुधीर कुमार, कल्लू बिंद, राम नंदन पासवान,पंचायत समिति सदस्य- संजीत कुमार, अमित कुमार, शंभु पासवान, ओम प्रकाश तिवारी, सरपंच- बिंदा सिंह, श्रवण प्रसाद, वासुदेव पासवान, जगलाल मांझी .
दो क्षेत्रों से जिप के लिए चार ने भरे परचे
मसौढ़ी. अनुमंडल के दो विभन्न क्षेत्रों से जिला पर्षद के लिए शनिवार को चार प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. मसौढ़ी मध्य भाग(20) से तीन व पुनपुन पूर्वी भाग(26) से एक प्रत्याशी ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन कराया.