दहशतगर्दी को इसलाम से जोड़ना गलत, इसका कोई मजहब नहीं
अमन कॉन्फ्रेंस. काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब ने कहा पटना : मक्का में काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब ने कहा कि इसलाम अमन व सलामती का पैगाम देता है. इसलाम में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह ही नहीं है. कुरान व हदीस में जो तालिमात आये हैं, जिसके जरिये सही इसलाम […]
अमन कॉन्फ्रेंस. काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब ने कहा
पटना : मक्का में काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब ने कहा कि इसलाम अमन व सलामती का पैगाम देता है. इसलाम में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह ही नहीं है.
कुरान व हदीस में जो तालिमात आये हैं, जिसके जरिये सही इसलाम को पहचाना जाता है, उसमें साफ किया गया है कि जो कुछ भी हो रहा है, वह दहशतगर्दी है और उसका इसलाम से कोई ताल्लुक ही नहीं है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दहशतगर्दी को इसलाम से जोड़ना बिल्कुल गलत है. इसका कोई मजहब हो ही नहीं हो सकता.
इसलाम में जबरन धर्म परिवर्तन नहीं : काबा के इमाम ने कहा कि इसलाम में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का चलन नहीं है. किसी को जबरन इसलाम की तरफ ले जाना इसलाम के खिलाफ है.
इमाम ने कहा कि जुल्म कभी भी बरदाश्त नहीं करना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो. शेख साहब ने कहा कि दुनिया में हो रही दहशतगर्दी के शिकार मुसलमान भी हैं. उन्होंने फिलिस्तीन, सीरिया, इराक, लीबिया आदि देशों में रह रहे मुसलिमों के लिए भी दुआएं भी की.
मुल्क-ए-हिंदुस्तान की तारीख पुरानी : भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मुल्क की तारीख बहुत पुरानी है. उन तारीखों में इसका जिक्र आता है. अरब के साथ इसके अच्छे तिजारती व कल्चरल ताल्लुकात रहे. सऊदी अरब में लाखों भारतीय आजादी व इज्जत की जिंदगी गुजार रहे हैं.
बिहार में अमन कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम अधिकारियों का धन्यवाद दिया. मौके पर मक्का से आये फहद अल महताबी व फहद बिन अली अलसमी व पटना के मेयर मौजूद रहे.
इसलाम में पांच चीजों की हिफाजत की जिम्मेवारी
काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब ने पत्रकारों से कहा कि इसलाम की तालीम में पांच चीजें इंसानी जान, अक्ल, मालो-दौलत, इज्जत व ईमान की हिफाजत की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. चाहे वह किसी भी धर्म का हो. महिलाओं व मासूम जान का कत्ल जायज नहीं है.
जंग के हालात में भी नहीं. लेकिन आज कल जिस तरह बम लगा कर महिलाओं व बच्चों का कत्ल किया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि आज तकनीक से तरक्की की बात कही जा रही है. सब मौजूद है, पर क्या दुनिया में अमन सुकून है? नहीं, आज तो दुनिया में जंग व जुल्म के हालात हैं. तकनीक ने अमन नहीं फैलाया, बल्कि इसकी वजह से जुल्म बढ़ा है.
विवादित मुद्दों पर आयोजकों ने कराया चुप
काॅन्फ्रेंस के दौरान विवादित मुद्दों पर भी सवाल पूछे गये. लेकिन, आयोजक संस्था तौहीद एडुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतिउर रहमान ने उनका जवाब नहीं देने दिया. भारत माता की जय पर देवबंद के फतवे व पीएम मोदी से जुड़े सवाल को अध्यक्ष ने गैर जरूरी बताते हुए छोड़ दिया. इमाम साहब अरबी में बोल रहे थे जबकि उसका अनुवाद ट्रस्ट के आरके नूर कर रहे थे.
एयरपोर्ट पर स्वागत
उससे पहले पटना एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, इमारत-ए-शरिया के नाजिम अनिसुर रहमान कासमी, आयोजक संस्था के चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने काबा के इमाम का स्वागत किया.