profilePicture

पांच में से तीन नामजदों का लोकेशन दारोगा राय पथ

पटना : कोतवाली थाने के दारोगा राय पथ में हुए छात्र दीपू तिवारी हत्याकांड में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. न मृतक की स्कूटी हाथ लगी है और न ही कोई आरोपित गिरफ्तार हुआ है. हालांकि सभी पांचों आरोपितों के मोबाइल लोकेशन खंगाले गये. इनमें से विकास पाठक व विकास झा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:29 AM
पटना : कोतवाली थाने के दारोगा राय पथ में हुए छात्र दीपू तिवारी हत्याकांड में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. न मृतक की स्कूटी हाथ लगी है और न ही कोई आरोपित गिरफ्तार हुआ है.
हालांकि सभी पांचों आरोपितों के मोबाइल लोकेशन खंगाले गये. इनमें से विकास पाठक व विकास झा का मोबाइल लोकेशन पटना से बाहर का निकला, जबकि ज्ञानचंद झा, मोदी व छोटू का लोकेशन दारोगा राय पथ इलाके में ही मिला. संभव है कि तीनों उसी इलाके में ही रहते हों.
उन सभी के फरार रहने के कारण पांचों पर पुलिस संदेह कर रही है कि वे लोग घटना में शामिल थे. पुलिस का तर्क है कि अगर वे लोग शामिल नहीं रहते, तो पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते थे. मालूम हो कि दीपू 19 मार्च को घर से निकला था और 23 मार्च को उसकी दरोगा राय पथ के नाले में लाश मिली थी.

Next Article

Exit mobile version