प्रेमिका से छेड़खानी की, तो मंगल ने सत्येंद्र को मार डाला, पकड़ाया

पटना : गौरीचक थाने के बालूचक गांव में हुए सत्येंद्र हत्याकांड मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपित मंगल बिंद को पकड़ लिया. वह मूल रूप से धनरूआ के कुसवपुर का रहनेवाला है. हालांकि वह फिलहाल बेलदारीचक में रह रहा था. बताया जाता है कि सत्येंद्र ने शराब के नशे में मंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:30 AM
पटना : गौरीचक थाने के बालूचक गांव में हुए सत्येंद्र हत्याकांड मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपित मंगल बिंद को पकड़ लिया. वह मूल रूप से धनरूआ के कुसवपुर का रहनेवाला है.
हालांकि वह फिलहाल बेलदारीचक में रह रहा था. बताया जाता है कि सत्येंद्र ने शराब के नशे में मंगल बिंद की प्रेमिका से छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया और उसी समय मंगल की नींद खुल गयी. उसने देख लिया और लकड़ी के चौखट से हमला कर सत्येंद्र की हत्या कर दी. फिर प्रेमिका संग फरार हो गया.
उस दिन सुबह में सत्येंद्र ने अपनी पत्नी का वार्ड सदस्य के लिए नामांकन कराया और फिर उसने मंगल को फोन कर यह जानकारी दी कि वह बेलदारीचक आ रहा है. शराब और खाना की व्यवस्था कर लें. मंगल ने अपनी प्रेमिका को बुला लिया और फिर खाना व शराब की व्यवस्था कर ली.
सत्येंद्र व मंगल ने काफी शराब पी ली, तो प्रेमिका मंगल से अपने घर पहुंचाने कीजिद्द करने लगी. लेकिन उसने अगले दिन जाने की बात कह बात टाल दी. शराब पीने के बाद वे लोग बेलदारी चक की ओर निकले और रात में सभी बालूचक में सत्येंद्र के फूफा के घर सभी रूक गये. वहीं वारदात हुई.

Next Article

Exit mobile version