कॉफी विद् डॉक्टर में 16 को पूछें हड्डी व ज्वाइंट रोग से जुड़े सवाल
पटना : प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे कॉफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (16 अप्रैल) को होगी. इसमें भाग लेने वाले मरीज या उनके परिजन हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से जुड़ी परेशानियों से संबंधित सवाल पूछे सकेंगे. उनके सवालों का जवाब देंगे अस्पताल के कंसल्टेंट व […]
पटना : प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे कॉफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (16 अप्रैल) को होगी. इसमें भाग लेने वाले मरीज या उनके परिजन हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से जुड़ी परेशानियों से संबंधित सवाल पूछे सकेंगे.
उनके सवालों का जवाब देंगे अस्पताल के कंसल्टेंट व आर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डाॅ निशिकांत कुमार. यह कार्यक्रम दोपहर तीन से पांच बजे तक बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के सभागार में होगा. इसमें भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन 9661615361 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. व्यक्ति इसी नंबर पर अपना नाम, संबंधित बीमारी, उम्र व पता लिख कर एसएमएस भी कर सकेंगे. एसएमएस के आधार पर उनको रजिस्टर्ड कर सूचना दे दी जायेगी.