स्कूलों की मनमानी फीस पर चलेगा कलेक्टर का डंडा

पहल. अभिभावकों को लूट रहे स्कूलों पर नकेल की तैयारी अभिभावकों ने क्राइस्ट चर्च स्कूल द्वारा 70 प्रतिशत तक फीस में की गयी बढ़ोतरी की लिखित शिकायत डीएम से की थी. इसके बाद डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच का निर्देश दिया है. साथ ही सीबीएसइ के पटना प्रभारी को बुला कर पूरी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:34 AM
पहल. अभिभावकों को लूट रहे स्कूलों पर नकेल की तैयारी
अभिभावकों ने क्राइस्ट चर्च स्कूल द्वारा 70 प्रतिशत तक फीस में की गयी बढ़ोतरी की लिखित शिकायत डीएम से की थी. इसके बाद डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच का निर्देश दिया है. साथ ही सीबीएसइ के पटना प्रभारी को बुला कर पूरी जानकारी मांगी.
पटना : फीस बढ़ोतरी में मनमानी कर रहे निजी स्कूलों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. पटना जिला प्रशासन अब उन स्कूलों पर कार्रवाई करेगा, जो फीस बढ़ोतरी में मनमानी कर रहे हैं. इसकी शुरुआत क्राइस्ट चर्च स्कूल से होगी. गांधी मैदान के पास स्थित इस स्कूल में फीस बढ़ोतरी की शिकायत पर डीएम संजय अग्रवाल ने एक जांच कमेटी बनायी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास के नेतृत्व में बनी कमेटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी. जांच में कई बिंदुओं को देखा जायेगा, जिसमें फीस एक साल में कितना बढ़ाया गया? इसके पहले फीस वृद्धि कितनी की गयी थी? दोनों फीस वृद्धि में कितना का अंतर है? ज्यादा-से-ज्यादा कितनी बढ़ोतरी अब तक हो चुकी है? ये सभी सवाल प्रमुखता से शामिल रहेंगे? डीइओ इसकी रिपोर्ट सात दिनों के अंदर डीएम को सौंप देंगे.
अभिभावकों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उठाया कदम : अभिभावकों ने डीएम से मिल कर क्राइस्ट चर्च स्कूल की लिखित तौर पर शिकायत की थी कि स्कूल में 70 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अभिभावक किताबों से लेकर स्कूली बच्चों की दी जानेवाली स्टेशनरी मामले में भी शिकायत कर चुके हैं, जिसमें कहा गया था कि उसे काफी महंगी कीमत पर बेची जा रही है. अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था और डीएम से कार्रवाई करने की अपील भी की थी. इसके बाद डीएम ने यह पहल की है.
अब दूसरे राज्यों में बने कानून का हो रहा अध्ययन : डीएम
संजय अग्रवाल ने इस मामले में सीबीएसइ के पटना प्रभारी को बुला कर पूरी जानकारी मांगी. सीबीएसइ के अधिकारियों ने कहा कि अन्य राज्यों में तो कानून है. लेकिन, बिहार में इस प्रकार का कहीं कोई कानून नहीं बनाया गया है. जिससे दिक्कत हो रही है. डीएम ने उनसे कहा कि यदि कोई भी एक्ट है, तो उसकी जानकारी दीजिए, प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. इसके बाद अधिकारियों ने अन्य राज्यों के कानून का हवाला दिया. डीएम ने पदाधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी के साथ रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
आप भी करें शिकायत
आप भी स्कूलों की मनमानी मामले में डीएम से शिकायत कर सकते हैं. उन्हें लिखित तौर पर या फिर जनता दरबार में गुरुवार को मिल कर औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यदि डाक से भेजना चाहें, तो आप डीएम-ऑफिस, पटना-1 के पते पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप dmpatna@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की कवायद शुरू होगी.
बेहिसाब बढ़ोतरी गलत
स्कूलों में फीस वृद्धि में मनमानी की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. फीस में बेहिसाब बढ़ोतरी पूरी तरह गलत है. स्कूलों को अभिभावकों व बच्चों का भी ख्याल रखना चाहिए. यदि बाकी स्कूलों के बारे में शिकायत मिलेगी, तो उनकी भी जांच करायी जायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Next Article

Exit mobile version