पटना : ऐसे समय पर जब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर हैं, मक्का मस्जिद के एक इमाम ने इस्लाम के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए आतंकवादियों की निंदा की और कहा कि ऐसे तत्वों ने धर्म को बदनाम किया है.
इस्लाम को आतंकवाद से नहीं जोड़े
शेख सलेह मोहम्मद इब्राहिम अल तालिब ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हम इस्लाम को आतंकवाद से जोड़े जाने से घृणा करते हैं. आतंकवादी विभिन्न देशों में अपने द्वारा की जा रही हिंसा को मजहब के नाम पर जाएज ठहराते हैं जो गलत है. मजहब कभी भी किसी भी रूप में किसी को भी किसी के खिलाफ हिंसा का उपदेश नहीं देता है.
इस्लाम शांति का संदेश देता है
इमाम ने कहा कि ऐसे तत्वों का कोई मजहब नहीं होता. वे आतंकवादी तो अपने अनुयाइयों तक को नहीं बख्शते. वे मस्जिदों में हमले करते हैं जहां लोग नमाज पढ़ रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति, सद्भाव और अन्य मजहबों के लिए सम्मान का संदेश देता है.
सऊदी आतंक से घृणा करता है
इमाम ने कहा कि सऊदी अरब आतंकी गतिविधियों से घृणा करता है और आतंकी गतिविधियों के बारे में दूसरे देशों को अहम सुराग देता है. कई मामलों में रियाद द्वारा दूसरे देशों से साझा की गयी सूचनाओं के आधार पर हमलों की या तो साजिश विफल कर दी गयी या हमलों को शुरू में ही नाकाम कर दिया गया.