पटना : बिहार प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी फंड में दान देने की अपील की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी फंड में आज एक लाख 9 हजार 21 रुपये का चेक दिया . मौके पर पार्टी के विधान पार्षद रणवीर नंदन और रुदल राय ने भी अंशदान किया. मौके पर पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे.
शराबबंदी की सराहना
पार्टी नेताओं ने संयुक्त रूप से बिहार में शराब बंदी की सराहना करते हुए इसके लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी की ओर से धन्यवाद दिया. मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को जबरदस्त सफलता मिली है और इसके लिये नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं.
नेताओं से पार्टी की अपील
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद और विधायक के साथ विधान पार्षद अपने एक महीने का वेतन पार्टी फंड में दान करें. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नेताओं से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिये सहयोग करने की अपील की. वहीं जदयू के एक प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा मंदिरों की घेराबंदी का फैसला स्वागत योग्य है भाजपा शासित राज्यों को भी ऐसा
करना चाहिए.