BIHAR : RJD प्रमुख लालू प्रसाद का RSS पर हमला, बाबा रामदेव को कहा दुकानदार

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा और आरएसएस पर दलित एवं अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस के राष्ट्र ध्वज को भगवा ध्वज से ‘बदलने’ करने की साजिश को पूरा नहीं होेने देगा. पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आज आयोजित राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 8:41 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा और आरएसएस पर दलित एवं अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस के राष्ट्र ध्वज को भगवा ध्वज से ‘बदलने’ करने की साजिश को पूरा नहीं होेने देगा. पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आज आयोजित राजद के राज्य पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने भाजपा और आरएसएस पर दलित एवं अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस के राष्ट्र ध्वज का भगवा ध्वज से ‘बदलने’ करने की मंशा को पूरा नहीं होेने देगा.

सभी भारत के लोग एकजुट हों-लालू

उन्होंने कहा कि नस्लभेद और धर्म के आधार पर मुद्दे खोजे जा रहे हैं जिससे कौन किस चीज से चिढ़ेगा सभी भारतवासी एकजुट हो जायें और फांसीवादी ताकतों की चाल को समझें. ये कितना भी हथौडा मारें इनका मुकाबला करें. ये वोट के लिए हमलोगों को बांटकर देश को तोड़ना चाहता है. देश की समस्याओं को दरकिनार कर लोगों का ध्यान दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं. लालू ने आरोप लगाया कि राष्ट्र ध्वज का भगवा ध्वज से बदलने के लिए पृष्ठभूमि बनायी जा रही है. राजद आरएसएस की साजिश को पूरा नहीं होेने देगी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्वकाल और फांसीवादी ताकतों के शासनकाल के दौरान भारत के जम्मू कश्मीर में में पाकिस्तान के झंडे फहराये गये और उस देश का नारा लगा. इन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की.

देश को बांटना चाहता है आरएसएस

लालू ने कहा कि ये देश को बांटना चाहते हैं और जिनके खिलाफ घृणा की बात करते हैं उन्हीं के साथ सरकार बना रहे हैं. लालू ने कहा कि राष्ट्र ध्वज हमारी देश की आजादी के लिए दी गयी कुर्बानी की शान है और इन लोगों का आजादी की लडाई में कोई योगदान नहीं था और अब ये देश के बलिदानियों को भी अपमानित करने का काम कर रहे हैं और उन्माद फैलाना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया आरएसएस के राष्ट्र ध्वज की जगह अपना भगवा झंडा लहराने की साजिश है. इन्होंने राष्ट्र ध्वज से जरा भी छेड़छाड़ किया तो देश का बच्चा-बच्चा कुर्बानी दे देगा और उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे.

यूपी चुनाव पर बोले लालू

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश चुनाव में आपका क्या रुख रहेगा, इस पर लालू ने कहा कि उनका रुख तो एकदम साफ है. बिहार में महागंठबंधन सरकार में उनके साथ शामिल जदयू के आरएलडी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि अच्छी बात है, न एक बड़ी पार्टी बन जायेगी. पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि वहां नेताओं की कमी है इस पर वह विचार करेंगे.

रामदेव दुकानदार हैं

स्वामी रामदेव के ओबैसी को लेकर की गयी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि वे स्वामी नहीं ‘दुकानदार’ हैं. ओबैसी, रामदेव और आरएसएस में कोई फर्क नहीं है. सभी एक भाषा बोल रहे हैं. देश में ‘भारत माता की जय’ बोलने के मुद्दे छिड़ने के बारे में लालू ने कहा कि भाजपा की ऐसी बातों का नोटिस ही नहीं लिया जाना चाहिए. वह यही चाहती है कि लोग इस पर प्रतिक्रिया दें और उनकी मंशा पूरी हो. उन्होंने कटाक्ष किया कि अपने वतन से हिंदु, मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों को जितना प्यार है उतना आरएसएस को नहीं है. आरएसएस का प्यार गद्दी है. भारत के जो मुसलमान पाकिस्तान चले गए और उनका आधा परिवार यहां रह गया तो वहां उनका निधन होने के पूर्व वे तरसते हैं कि अपनी मिट्टी में उन्हें दफन किया जाता.

Next Article

Exit mobile version