पुलिस पर ग्रामीणों का हमला
मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के दौलतपुर गांव स्थित दरधा नदी में बीते कई दिनों से चल रहे बालू उत्खनन को रोकने गयी पुलिस पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया. घटना उस समय हुई, जब एक धंधेबाज को पुलिस ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घटना रविवार की दोपहर की है. इस घटना में एक जमादार […]
मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के दौलतपुर गांव स्थित दरधा नदी में बीते कई दिनों से चल रहे बालू उत्खनन को रोकने गयी पुलिस पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया. घटना उस समय हुई, जब एक धंधेबाज को पुलिस ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घटना रविवार की दोपहर की है. इस घटना में एक जमादार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. साथ ही हिरासत में लिये गये चार लोगों को हमलावरों ने छुड़ा भी लिया़. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को जहां नामजद आरोपित बनाया है, वहीं 200 अज्ञात ग्रामीणों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली कि दौलतपुर गांव स्थित दरधा नदी में बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और बालू उत्खनन कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान हिरासत मेें लिये गये गांव के ही रामाशीष प्रसाद की पुलिस ने पिटाई कर दी. इधर आक्रोशित दौलतपुर के ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान हिरासत में लिये गये चार लोगों को भी ग्रामीणों ने पुलिस से जबरन छुड़ा कर ले गये.
वहीं बालू उत्खनन के लिए वहां लगाये गये करीब दर्जन भर वाहनों को भी वहां से हटा लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को गांव के चारों तरफ से घेर लिया और घंटों उन्हें गांव से निकलने नहीं दिया. बाद में मामला शांत हुआ और पुलिस वहां से गयी. इस संबंध में कादिरगंज थानाध्यक्ष रंजन चौघरी ने बताया कि दौलतपुर गांव के रामाशीष प्रसाद, अवध प्रसाद, अनुज प्रसाद, जगदेव प्रसाद, मुकुल प्रसाद और लालू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.