अब अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी, बारिश की उम्मीद नहीं
पटना. राजधानी सहित पूरे सूबे में गरमी की तपिश महसूस होने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है, जिसका असर शाम तक रह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले सप्ताह तक राजधानी के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. जबकि, पूर्वी बिहार में अगले दो-तीन दिनों में बारिश होने की संभावना […]
पटना. राजधानी सहित पूरे सूबे में गरमी की तपिश महसूस होने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है, जिसका असर शाम तक रह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले सप्ताह तक राजधानी के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. जबकि, पूर्वी बिहार में अगले दो-तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है.
रविवार की सुबह से ही राजधानी के लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा. दोपहर होते-होते धूप तीखी हो गयी. धूप से बचने के लिए लोग छाता का सहारा लेते हुए भी देखे गये.
साथ ही गरमी से बचने के लिए लोग पंखा, एसी और कूलर का भी उपयोग कर रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एसके
सेन ने बताया कि पूर्वी बिहार में बारिश की संभावना है, लेकिन राजधानी सहित शेष बिहार में बारिश होने की अभी उम्मीद नहीं है. राजधानी का अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री के आसपास रेकाॅर्ड किया जायेगा.