16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन पर गरमाई राजनीति, BJP ने किया हमला, गुस्से में राबड़ी

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. इस कार्यकारिणी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जगह मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है. भाजपा नेता और सूबे के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन लालू को दुलरुआ है. जो व्यक्ति सजायाफ्ता है और पंचायत तक का […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. इस कार्यकारिणी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जगह मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है. भाजपा नेता और सूबे के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन लालू को दुलरुआ है. जो व्यक्ति सजायाफ्ता है और पंचायत तक का चुनाव नहीं लड़ सकता उसे राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. भाजपा के इस हमले का पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने जवाब दिया और कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. भाजपा में अमित शाह को पार्टी का अध्‍यक्ष बनाया गया है. भाजपा पहले बताए कि अमित शाह को पार्टी का अध्‍यक्ष क्यों बनाया गया है.

आपको बता दें कि राजद की नयी कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्यों को जगह दी गयी है. लालू प्रसाद यादव ने इसकी विधिवत घोषणा की है. पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के अलावा पुत्री मीसा भारती को भी जगह दी गयी है. कार्यकारिणी की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन इन्हें लंबे अरसे के बाद कमेटी में शामिल किया गया है.

कार्यकारिणी में लालू प्रसाद के परिवार के अलावा पूर्व सांसद जगदानंद, पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सि द्दीकी और भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार को शामिल किया गया है. सचिव के तीन और महासचिव के आठ पद रिक्त रखे गये हैं. कार्यकारिणी में 56 नेताओं को जगह मिली है. इस में सभी राज्यों के नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसमें पार्टी कोटा से बनाये गये अधिकांश मंत्री शामिल हैं.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें