पटना : जेल में बंद एक अपराधी द्वारा जदयू के विधायक से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जदयू विधायक मो. सरफुद्दीन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गर्दनीबाग थाने में सीतामढ़ी जेल में बंद अपराधी गोलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिवहर से जदयू के विधायक मो. सरफुद्दीन पटना के फुलवारी इलाके में अलीनगर में एक मकान में किराये पर रहते हैं.
मोबाइल पर आया था कॉल
जानकारी के मुताबिक अपराधी गोलू ने विधायक के मोबाइल पर देर रात फोन करके दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस अपराधी गोलू को रिमांड पर लेने की कोशिश में जुटी है. फोन पर विधायक को धमकी दी गयी कि यदि वह रंगदारी के दस लाख रुपये नहीं देते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा.
पुलिस ने निकाला कॉल डिटेल
पुलिस ने जब विधायक द्वारा मुहैया कराये गये नंबर का कॉल डिटेल निकाला तो चौंक गयी. वह नंबर सीतामढ़ी के मनियारी के रहने वाले कुख्यात अपराधी गोलू कुमार का निकला जो फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस गोलू के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं दूसरी ओर गोलू को रिमांड पर लेने की कार्रवाई चल रही है.