विवाहिता की गला दबा कर हत्या, शव गायब

दानापुर : 50 हजार रुपये व बाइक की खातिर ससुरालवालों ने सुनीता (24) की गला दबा कर हत्या कर दी. साथ ही लाश को भी गायब कर दिया. यह घटना शाहपुर थाने के शाहपुर की है़ इस संबंध में मृतका के पिता लक्ष्मण प्रसाद केसरी ने सुनीता के पति विकास कुमार केसरी, ससुर सुदेश्वर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:36 AM
दानापुर : 50 हजार रुपये व बाइक की खातिर ससुरालवालों ने सुनीता (24) की गला दबा कर हत्या कर दी. साथ ही लाश को भी गायब कर दिया. यह घटना शाहपुर थाने के शाहपुर की है़
इस संबंध में मृतका के पिता लक्ष्मण प्रसाद केसरी ने सुनीता के पति विकास कुमार केसरी, ससुर सुदेश्वर प्रसाद केसरी, सास, भसुर संतोष कुमार केसरी व गोतनी पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है़ पुलिस मृतका के पति विकास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़
ससुरालवाले सुनीता को करते थे प्रताड़ित : दुल्हिनबाजार थाने के एनखां गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद केसरी ने अपनी पुत्री सुनीता की शादी 28 जून, 2012 को शाहपुर थाने के शाहपुर निवासी सुदेश्वर प्रसाद केसरी के पुत्र विकास कुमार केसरी से की थी. घटना के बारे में मृतका के पिता लक्ष्मण ने बताया कि मृतका के पड़ोसी ने सोमवार की सुबह करीब आठ बजे फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी को उसके ससुरालवालों ने बीते रात हत्या कर शव का बांस घाटपर अंतिम संस्कार कर दिया है़ इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि सुनीता ने शनिवार को अपनी मां से फोन पर बताया था कि पति समेत ससुरालवाले 50 हजार रुपये और बाइक के लिए बराबर मारपीट करते है. साथ ही मायके से मांगने के लिए दबाव बनाने को कहते है.
विकास ने हत्या की बात स्वीकारी : थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति विकास ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अपनी पत्नी की हत्या कर शव का बांस घाट में दाह-संस्कार कर दिया है. उन्होंने बताया कि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version