खुसरूपुर में अंतिम दिन 155 नामांकन

खुसरूपुर : सातवें चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 155 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड के सात पंचायतों से मुखिया पद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्‍य पद के लिए 16, सरपंच पद के लिए पांच, ग्राम पंचायत सदस्‍य पद के लिए 52, ग्राम कचहरी पंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:36 AM
खुसरूपुर : सातवें चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 155 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि प्रखंड के सात पंचायतों से मुखिया पद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्‍य पद के लिए 16, सरपंच पद के लिए पांच, ग्राम पंचायत सदस्‍य पद के लिए 52, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 65 अभ्‍यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बेलछी में 110 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: बाढ़. बेलछी प्रखंड में चौथे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 110 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन में महिला प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहा. मुखिया पद के लिए 33, सरपंच के लिए 11, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 34 व पंच के लिए 18 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा भरा. उम्मीदवारों में 59 महिलाएं है, जबकि 51 उम्मीदवार पुरुष है.
मुखिया पद के लिए सकसोहरा पश्चिमी पंचायत से अभिमन्यु कुमार उर्फ मुकेश कुमार, फतेहपुर से जुली देवी, गुड़िया देवी, इंदु देवी, पिंकी देवी, बेलछी से अंबेडकर पासवान, अंदौली दरवेशपुरा से नंदकिशोर सिंह व सकसोहरा पूर्वी से शारदा देवी व सकसोहरा पश्चिमी ग्राम कचहरी सरपंच के लिए सत्येंद्र सिंह ने नामांकन किया है.

Next Article

Exit mobile version