Advertisement
सीतामढ़ी जेल से गोलू ने मांगी थी विधायक से 10 लाख की रंगदारी
डीएसपी सचिवालय व गर्दनीबाग की टीम ने किया खुलासा पटना : सीतामढ़ी जेल में बंद शातिर अपराधी गोलू कुमार ने शिवहर के विधायक मोहम्मद सर्फुद्दीन से रंगदारी मांगी थी. विधायक से 10 लाख रुपये मांगे गये थे. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने मोबाइल फोन के टावर लोकेशन […]
डीएसपी सचिवालय व गर्दनीबाग की टीम ने किया खुलासा
पटना : सीतामढ़ी जेल में बंद शातिर अपराधी गोलू कुमार ने शिवहर के विधायक मोहम्मद सर्फुद्दीन से रंगदारी मांगी थी. विधायक से 10 लाख रुपये मांगे गये थे. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर मामले का खुलासा किया है. पुलिस अब गोलू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
दरअसल शिवहर के विधायक गर्दनीबाग इलाके में रहते हैं. दो अप्रैल को उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया था. विधायक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. फाेन पर कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंदर रंगदारी नहीं दी गयी, तो अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद यह मामला गर्दनीबाग थाने और एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा. दो अप्रैल को मामला दर्ज किये जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम गठित की गयी. फिर छानबीन में पूरा मामल सामने आ गया. अब पुलिस आगे की छानबीन के लिए गोलू को रिमांड पर लेगी.
इस तरह हुआ खुलासा : जांच टीम में डीएसपी सचिवालय, गर्दनीबाग थानेदार समेत अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया. पुलिस ने छानबीन कॉल डिटेल का पता लगाया. जिस नंबर से फोन आया था, उसका टावर लोकेशन सीतामढ़ी जेल का मिला. पुलिस टीम छानबीन के लिए सीतामढ़ी जेल पहुंची. वहां तलाशी में शातिर अपराधी गोलू कुमार के बैरक से वह मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे कॉल किया गया था. पुलिस ने इस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया.
फिर खुली जेल की पोल : बिहार के जेलों से आपराधिक गतिविधियां जारी हैं. हाल के दिनों में देखें तो यह दूसरी बार है, जब जेल से रंगदारी मांगी गयी है. इससे पहले बेऊर जेल से फोन करके अपराधियों ने स्कूल संचालक से रंगदारी मांगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement