राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शहाबुद्दीन को हटाएं : मोदी
पटना : विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को शामिल करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहाबुद्दीन को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. राजद सरकार का सहयोगी दल है. […]
पटना : विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को शामिल करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहाबुद्दीन को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. राजद सरकार का सहयोगी दल है. सत्ता में इसका मायने होता है.
शहाबुद्दीन आधा दर्जन गंभीर मामलों के आरोपित, सजायफ्ता और दस साल से जेल में बंद हैं. हम मुख्यमंत्री सचेष्ट कर रहे हैं कि सहयोगीदल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शहाबुद्दीन ऐसे लोगों को शामिल करने से गलत संदेश जायेगा.
शहाबुद्दीन के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने का हिम्मत नहीं कर सकेगा. ऐसे भी चुनाव के दौरान शहाबुद्दीन जेल से ही चुनाव का टिकट बांटा था. पूरी सरकार शहाबुद्दीन को बचाने में लग जायेगी.
खुद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू प्रसाद भी भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर हैं. कल को वे राजबल्लभ ऐसे को पार्टी में बड़ा पद दे देंगे. उन्हेांने कहा कि सरकार अपराध के मामले में कार्रवाई का दिखावा करती है. गोपाल मंडल के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. ऐसे में कानून का राज कैसे चलेगा?
मोदी ने कहा सदन की कार्यवाही चलाने में विपक्ष ने सरकार को पूरा सहयोग किया. एक-दो दिन छोड़कर विपक्ष ने शून्यकाल को चलने दिया. इसके कारण अधिकतर काम निबटाये गये. सदन का एक भी काम बाधित नहीं हुआ. प्रत्येक दिन राज्य के ज्वलंत मुद्दों को कार्स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से उठाया गया. स्वास्थ्य और पीएचइडी ऐसे विभागों में बहस से सरकार भागती रही. इन विभागों के प्रश्नों के जवाब देने में सरकार के मंत्री लाचार दिखे.