जेइइ मेन में पूछे गये चार सवाल थे गलत
पटना : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स में 16 अंक के प्रश्न गलत पूछे गये है. तीनों सब्जेक्ट मिला कर चार प्रश्न गलत पूछे गये हैं. इसको लेकर स्टूडेंट्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने सीबीएसइ को सूचना दी है. इसमें फिजिक्स से दो प्रश्न, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स से एक-एक प्रश्न गलत […]
पटना : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स में 16 अंक के प्रश्न गलत पूछे गये है. तीनों सब्जेक्ट मिला कर चार प्रश्न गलत पूछे गये हैं. इसको लेकर स्टूडेंट्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने सीबीएसइ को सूचना दी है. इसमें फिजिक्स से दो प्रश्न, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स से एक-एक प्रश्न गलत पूछा गया है. सब्जेक्ट एक्सपर्ट से मिली सूचना के बाद अब सीबीएसइ उन प्रश्नों को माइनस करने की सोच रहा है.
उन प्रश्नों को माइनस करने के बाद ही बाकी प्रश्नों का आंसर कंप्यूटाइज जांचा जायेगा. 2015 में भी जेइइ मेन में 12 अंकों के प्रश्न गलत पूछे गये हैथे. इस बार गलत प्रश्नों की संख्या बढ़ गयी है. 2015 में भी 12 मार्क्स को माइनस किया गया था.